पांच गांवों में एक माह से अंधेरा

By: May 30th, 2017 12:05 am

चुराह – उपमंडल की दूरस्थ देहरा पंचायत के पांच गांवों में पिछले एक माह से बिजली आपूर्ति ठप होने से ब्लैक आउट की स्थिति बनकर रह गई हैं। बिजली न होने से ग्रामीणों को रातें दीये की रोशनी में काटनी पड़ रही है। बिजली गुल होने के कारण जहां गृहिणयों को घरेलू कामकाज दिन के उजाले में निपटाने पड़ रहे हैं वहीं, छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों की बिजली आपूर्ति बहाली की मांग पर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं। बिजली बोर्ड की इस कारगुजारी से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि देहरा पंचायत के मैहला स्थित ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद से मैहला, हडेरी व पथवाल सहित पांच गांवों में एक माह से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि बिजली न होने से सांझ ढलते ही इलाके में कर्फ्यू के हालात बन रहे हैं। बिजली न होने से रात्रि को ग्रामीणों की आवाजाही भी रिस्की होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि बिजली न होने की समस्या को बोर्ड अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है। मगर एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक नया ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं किया जा सका है। उन्होंने बिजली बोर्ड प्रबंधन से जल्द खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर ठप बिजली व्यवस्था को बहाल कर राहत पहंुचाने की गुहार लगाई है। उधर, बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता दीवान चंद गुप्ता ने बताया कि मैहला में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की डिमांड भेजी गई है। नए ट्रांसफार्मर की उपलब्धता के साथ ही बिजली आपूर्ति बहाल कर लोगों की समस्या का स्थायी हल कर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App