पांवटा में आज से शहीदी दिवस

By: May 21st, 2017 12:05 am

अखंड पाठ के साथ-साथ होगा घुड़सवारी का आयोजन

पांवटा साहिब— प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब द्वारा गुरुद्वारा साहिब में शहीदों की याद में मनाया जाने वाला दो दिवसीय शहीदी दिवस रविवार से शुरू हो रहा है। इस आयोजन के लिए कमेटी प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। तैयारियों के संदर्भ में बैठक का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रबंधन कमेटी के मैनेजर सरदार कुलवंत सिंह, जत्थेदार उपप्रधान सरदार हरभजन सिंह व सदस्य हरप्रीत सिंह रतन आदि ने बताया कि 22 मई, 1964 को यहां गुरुद्वारे में 11 निहंग सिखों ने शहादत पाई थी। इस बार 53वें शहीदी दिवस पर खुले पंडाल में कीर्तन दरबार सजेगा। इसमें विभिन्न नगरों से कवि भाग लेंगे। 21 मई की रात को भी कार्यक्रम होंगे। इसके बाद 22 मई को अखंड पाठ होगा और कीर्तन दरबार के अलावा ढाड़ी जत्थे गुरुआें के इतिहास पर प्रकाश डालेंगे। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। प्रबंधक सरदार कुलवंत सिंह चौधरी ने बताया कि 22 मई की शाम को खुले मैदान में घुड़सवारी का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एक निजी चैनल पर किया जाएगा। दोनों ही दिन गुरुद्वारे में विशेष लंगर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में बाहरी राज्यों से भी सैकड़ों की तादात में संगत पहुंचेगी। यह भी संभावना है कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के अकाल तख्त के प्रधान और केशगढ़ साहिब के प्रधान जत्थेदार आदि भी पहुंच सकते हैं। बहरहाल गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में शहीदों की याद में मनाया जाने वाला दो दिवसीय शहीदी दिवस रविवार से शुरू हो रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App