पांवटा साहिब को चाहिए एक अदद पार्क

By: May 19th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  गुरु गोबिंद सिंह जी की धार्मिक नगरी पांवटा साहिब को धार्मिक पर्यटन की दरकार है। यहां पर रोजाना सैकड़ों हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन अभी तक पांवटा साहिब में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को घूमने फिरने के लिए कोई सुंदर व रमणिक स्थल का इंतजार है। पांवटा नगर दिन-प्रतिदिन उन्नत्ति के पथ पर अग्रसर है। यहां पर स्थित गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुद्वारे में रोजाना सैकड़ों-हजारों की तादाद में संगत व श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं, लेकिन उसके बाद यदि उन्हें कहीं घूमना फिरना हो तो न तो कोई बड़ा रमणिक पार्क है और न ही कोई सैरगाह। यहां पर यमुना नदी के पानी को एक जगह इकट्ठा करके बोटिंग आदि की भी सुविधा प्रदान की जा सकती थी, लेकिन इस दिशा में भी अभी तक कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया है। अब यह प्रशासन की दूरदर्शिता की कमी है या लापरवाही कि इस दिशा में अभी तक नहीं सोचा गया है। सीमांत नगर होने के कारण यहां से होकर रोजाना सैकड़ों पर्यटक धर्मशाला, शिमला और कुल्लू मनाली आदि के लिए निकलते हैं। उनमें से ज्यादातर पर्यटक यहां के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में शीश नवाने उतरते हैं तथा बाजार आदि का भ्रमण करते हैं, लेकिन यदि स्थानीय प्रशासन या प्रदेश सरकार उनके सैरगाह व ठहराव के बढि़या प्रबंध करें तो पर्यटक यहां की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। पांवटा में पर्यटन की दिशा में प्रस्तावित यमुना पथ प्रोजेक्ट बड़ा रोल निभा सकता है। इस प्रोजेक्ट के तहत गोबिंदघाट बैरियर के पास हिमाचल की तरफ यमुना नदी के किनारे-किनारे गुरुद्वारा साहिब के पास बने स्नानघाट तक पैदल चलने का एक भव्य पथ बनाया जा रहा है।

क्या कहते हैं एसडीएम

उधर इस बारे एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने बताया कि प्रशासन इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक चौधरी किरनेश जंग ने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया है जिसके बाद इस पर कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही यमुना किनारे लोगों को आकर्षक पैदल रास्ता बनाकर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App