पानी को तरसे बुबासनी के ग्रामीण

By: May 30th, 2017 12:05 am

रामशहर —  नालागढ़ विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुबासनी के गांव गोयला, पन्नर, मकड्रौन, जमराड़ी, सेरड़ी, बैरता व साथ लगते अन्य दर्जनों गांवों में अन्य गांवों में पिछले तीन दिनों से पेयजल योजना ठप एवं जल आपूर्ति मुहैया न होने से ग्रामीणों में विभाग की लचीली कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों में सुरेंद्र ठाकुर, मोहन सिंह, संत सिंह, दीप राम, देवराज, हंसराज, धनी राम, हरि राम, लेख राम, जग्गी व अन्य दर्जनों बाशिंदों ने बताया कि विभाग व सरकार द्वारा हमें दो उठाऊ पेयजल स्कीमों से पेयजल आपूर्ति मुहैया करवा रखी है। मगर पिछले तीन दिनों से दोनों ठप व दूरवर्ती गांव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों को नदी, बावड़ी, हैंडपंप दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। ग्राीमणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को समस्या से अवगत करवाया। मगर समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। इस पंचायत में करीब 350 घर व 3800 के करीब जनसंख्या है। ग्रामीणों को निजी वाहनों व पिकअप वाहन चालकों को राशि अदा कर पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय पंचायत प्रधान गुरदेव सिंह, उपप्रधान, जस्सी वार्ड पंच बुधराम, जैन, जयकिसन, पूर्व प्रधान भाडू राम, मनविंद्र कौर, कमलजीत, जिप सदस्य सुमन लता ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स, उपायुक्त जिला राकेश कंवर, विभागीय अधिक्षण अभियंता शिमला से पुरजोर मांग की है कि उक्त विभागीय अधिकारियों को शीघ्र-अतिशीघ्र समस्या समाधान करने के कड़े निर्देश दिए जाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App