पानी-सड़क-शिक्षा पर बिंदल ने घेरी सरकार

By: May 13th, 2017 12:01 am

शिमला—भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डा. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में सड़कों व पेयजल की स्थिति सही नहीं है। उन्होंने सरकार से सवाल किए हैं कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पेयजल के लिए हाहाकार क्यों मचा है। आज भी सैकड़ों गांव सड़कों से महरूम क्यों हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बताए कि सड़कों में गडढे हैं या गड्ढों में सड़क, ऐसी दुर्दशा का उत्तर भी हिमाचल की जनता जानना चाहती है। सरकारी स्कूलों के परिणामों ने सरकार की कार्यप्रणाली का कच्चा चिट्ठा जनता के सामने रख दिया है, शिक्षा में इतनी गिरावट क्यों है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान एवं बागबान आज भी बंदरो एवं जंगली सुअरों की समस्या से क्यों जूझ रहे हैं। मुख्यमंत्री क्योंकि वित्त मंत्री भी हैं, वह बताएं कि प्रदेश के ऊपर 50 हजार करोड़ का कर्ज क्यों चढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए दूसरों पर दोषारोपण करना उसका हल नहीं है। विकास न करवाकर बेरोजगारों को रोजगार न देकर केवल कोरी घोषणाए करना जन समस्याओं का समाधान नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App