पालमपुर में डिजिटल राशन कार्ड जारी

By: May 13th, 2017 12:05 am

पालमपुर —  खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा शुरू की गई डिजिटलाइजेशन प्रकिया के तहत पालमपुर उपमंडल के तहत आने वाले कुछ डिपुओं के डिजिटल राशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं के अभी डिजिटल कार्ड जारी नहीं हुए हैं उनको पुराने राशन कार्ड पर ही सामान उपलब्ध होगा।  एनएफएसए श्रेणी के उपभोक्ताओं को 2.65 रुपए प्रति किलो की दर से आटा उपलब्ध होगा, जबकि बीपीएल में अतिरिक्त कोटा 6.25 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगा। तीन सदस्यों वाले प्राथमिक गृहस्थी परिवारों को अतिरिक्त कोटा 8.60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा। एपीएल परिवारों के लिए आटे की दर 8.50 रुपए प्रति किलो से घटा कर 8.30 रुपए प्रति किलो कर दी गई है। तीन सदस्यों तक के प्राथमिक गृहस्थी श्रेणी वाले परिवारों को चावल दस रुपए प्रति किलो की दर से उपलब्ध होंगे।  पालमपुर स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक आलोक वालिया ने बताया कि डिजिटल राशन कार्ड जारी किए जा रहे हैं। यदि इनमें कोई गलती हो तो डिपो में ही उपलब्ध फार्म भरकर जमा करवाया जा सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App