पासिंग को तरस रहे हैं वाहन मालिक

By: May 31st, 2017 12:05 am

भुंतर – जिला कुल्लू में हर माह पासिंग करवाने के लिए वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ परिवहन विभाग में एमबीआई का न होना एक गंभीर समस्या बनी हुई है। पासिंग के लिए कई वाहन मालिकों को दिनांक पर दिनांक मिल पा रही है, जिससे यह खासे परेशान है। बता दें कि 25 मई और 30 मई को कुल्लू-मनाली के वाम तट मार्ग पर पासिंग के लिए सैंकड़ों के हिसाब से वाहन लाईन में लगे, लेकिन देर शाम तक आधे से ज्यादा वाहन बिना पासिंग के बेरंग लौटे। ऐसे में वाहन मालिक आक्रोश में आ गए है और परिवहन विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बनाने में जुट गए है। वहीं, वामतट मार्ग पर पासिंग के लिए खड़े वाहनों की बजह से जाम की दिक्कत भी आई जिससे देश-विदेश से मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सबव बनना पड़ा। ट्रक यूनियन भुंतर के प्रधान रोशन लाल ठाकुर का कहना है कि एबीआई न होने से वाहनों की पासिंग लटक रही है। बता दें कि इन दिनों कुल्लू-मनाली में बाहरी राज्यों से सैलानियों की भी आवाजाही लगी हुई है। वहीं, दूसरी ओर लैफ्ट बैंक में पासिंग के लिए खड़े वाहनों की लंबी कतार की बजह से सैलानियों को कई बार घंटों जाम में भी फंसना पड़ रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App