पीएचसी में ओपीडी भवन की आधारशिला रखी

By: May 7th, 2017 12:07 am

newsबनीखेत – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं विधायक आशा कुमारी ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत में दो करोड़ से निर्मित होने वाले ओपीडी भवन की आधारशिला रखी। इस तिमंजिला भवन में मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर विधायक आशा कुमारी ने कहा कि चंबा मेडिकल कालेज में इस सत्र से कक्षाएं आरंभ होने की पूरी उम्मीद है। मेडिकल कालेज में फेकल्टी सहित अन्य सुविधाओं को जुटाया जा रहा है। मेडिकल कालेज के खुलने के बाद जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगीं। आशा कुमारी ने कहा कि डलहौजी हलके में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार पर साठ करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि बनीखेत में पेयजल समस्या का भी स्थायी हल होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कस्बे की पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में करोड़ों रुपए की योजना का नींव पत्थर रखने की रस्म अदा की है। आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में जनहित के विकास को तवज्जो दी है। सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। इससे पहले सीएमओ चंबा डा. विनोद शर्मा और डा. मोनिका शर्मा ने विधायक को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम डलहौजी गौरव चौधरी, एक्सईएन बिजली बोर्ड दीपक वर्मा, एक्सईएन आईपीएच पीएस धनेटिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, गोरखा कल्याण बोर्ड के सदस्य आरडी कंवर, बनीखेत पंचायत की प्रधान शलीमा देवी, उपप्रधान अनु राणा, ढलोग पंचायत प्रधान मनजीत सिंह, पुखरी पंचायत प्रधान नर्मदा थापा और नगर परिषद के मनोनीत पार्षद विनय महाजन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App