पीजीटी की सीनियोरिटी लिस्ट सात साल से नहीं

By: May 16th, 2017 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश पीजीटी अध्यापक संघ ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग पर पीजीटी अध्यापकों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया है। संघ का आरोप है कि सरकार व शिक्षा विभाग सात वर्षों से वरिष्ठता सूची जारी नहीं कर पाए हैं, जिससे शिक्षकों में भारी रोष है। हिमाचल प्रदेश पीजीटी अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चितरंजन काल्टा ने कहा कि इस मांग को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल निदेशक उच्चतर शिक्षा से उनके कार्यालय में मिला था। उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही पीजीटी की अलग से वरिष्ठता सूची जारी कर देंगे, मगर अभी तक यह सूची जारी नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि इसकी सूची अलग से जारी की जाए, ताकि पिछले सात वर्षों से नियमित पीजीटी, जो पदोन्नति और अनुबंध से आए हैं, को लाभ मिल सके। संघ के प्रवक्ता व मुख्य प्रेस सचिव मोहन शर्मा ने कहा कि जो पीजीटी अभी तक स्थायी नहीं हुए हैं, वे बिना वरिष्ठता सूची के अपना नाम स्थायीकरण के नहीं भेज पा रहे हैं। उधर, कई पीजीटी अध्यापक बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। पीजीटी अध्यापकों के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में पदोन्नति के लिए कोई अवसर नहीं रखा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App