पुतिन के विरोध में हल्ला

By: May 1st, 2017 12:04 am

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

newsसेंट पीटर्सबर्ग –  राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के अगले राष्ट्रपति चुनावों में फिर से चुनाव मैदान में उतरने की संभावनाओं का विरोध कर रहे 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सेंट पीटर्सबर्ग में गिरफ्तार किया। प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में ‘हम उनसे तंग आ चुके हैं’ स्लोगन के साथ रैलियों में हिस्सा लिया। इन प्रदर्शनों की अगवाई ओपेन रसिया मूवमेंट के संस्थापक और आलोचक मिखाइल खोदोकोवस्की ने की। एक संस्था ओवीडी-इन्फार्मेशन ने बताया कि 110 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को दंगा नियंत्रण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं सेंट पीटर्सबर्ग पुलिस ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने कानून में व्यवधान उत्पन्न करने वाले 100 लोगों को गिरफ्तार किया है। सेंट पीटर्सबर्ग में प्रदर्शन कर रहे एक युवक एंटोन डेनीलोव ने बताया कि उन्हें अब जाना होगा। वह जबरदस्ती कब्जा करने वालों में से हैं। वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने अब तक इस बात की घोषणा नहीं की है कि वे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं। वह 17 वर्षों से रूस की राजनीति में हावी रहे हैं और इस दौरान उनकी लोकप्रियता चरम पर रही, लेकिन हाल के दौर में देश में उनके खिलाफ विरोध के स्वर बहुत तेजी से उभर रहे हैं और अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनकी संभावित उम्मीदवारी को लेकर कई संगठन और लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App