पुलिस डायरी में दर्ज होगा रिकार्ड

By: May 19th, 2017 12:07 am

newsभुंतर – कृषि-बागबानी सीजन और अन्य कार्यों के लिए कुल्लू बाहरी प्रदेशों और नेपाली मूल के कितने कामगार आ रहे हैं, इसका पूरा रिकार्ड पुलिस डायरी में दर्ज होगा। बाहरी लोगों को पुलिस में अपनी पहचान के दस्तावेज जमा करवाने होंगे तो साथ ही परिवार के संदर्भ में भी ब्यौरा दर्ज करवाना होगा। जिला पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कृषि-बागबानी सीजन और समर पर्यटन सीजन के आगाज के बाद बड़ी तादाद में कामगार जिला में पहुंच रहे हैं, लेकिन जानकारी के अनुसार अधिकतर कामगार अपना पंजीकरण करवाए बिना ही काम में डटे हुए हैं। लिहाजा, पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ने सभी थानों को निर्देश जारी कर ऐसे लोगों का पंजीकरण की प्रक्रिया निपटाने को कहा है। निर्देशों के अनुसार सभी थानों को पंजीकरण के लिए विशेष टीम बनाने को कहा है, जो बाहरी कामगारों और अन्य लोगों का पूरा हिसाब-किताब पुलिस की डायरी में दर्ज करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार जिला के भुंतर सहित सभी थानों में बाहरी कामगारों के पंजीकरण का काम निपटाया जा रहा है। दरअसल, हाल ही के समय में जिला में हुई वारदातों के बाद से पुलिस महकमा अलर्ट है। जानकारी मिली है कि कई मामलों में बाहरी राज्यों और नेपाली मूल के कामगारों की संलिप्तता पाई गई है, लेकिन जिला में आने वाले इन प्रवासी लोगों के बारे में महकमें के पास न तो कोई रिकार्ड है और न ही पहचान संबंधित दस्तावेज। इसके चलते विभाग को खूब किरकिरी झेलनी पड़ रही है। इसी के आधार पर पुलिस प्रशासन अब सख्ती अपनाने की तैयारी कर चुका है। पुलिस की इस पहल का लोग स्वागत कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुहिम पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी।

ट्रेस हो जाएंगे शातिर

पुलिस की इस मुहिम से शातिर किस्म के लोगों की पहचान अब आसान और तुरंत हो जाएगी। इस पंजीकरण मुहिम के तहत पुलिस प्रवासियों का एड्रेस पता ले लेगी और उनके बताए पते के थाने से संबंधित व्यक्ति के चरित्र का सत्यापन होगा। इससे प्रदेश में अपराध कर घुसने वाले बाहरी प्रदेशों के शातिरों की आसानी से पहचान हो जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App