पेट्रोल पंपों की होने लगी पड़ताल

By: May 12th, 2017 12:02 am

मंडी से हुआ आगाज, विशेष टीम ने औचक निरीक्षण कर परखी व्यवस्था

मंडी— प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष कार्य बल ने विभिन्न तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों में चिप लगाकर उपभोक्ताओं को कम तेल देकर चूना लगाने के मामले के बाद प्रदेश में भी जांच की प्रक्रिया शुरू  हो गई है। इस बाबत गुरुवार को मंडी शहर के विभिन्न तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया। टीम में विधिक माप विज्ञान विभाग,  जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पुलिस उप अधीक्षक व इंडियन ऑयल कारपोरेशन के प्रतिनिधि शामिल रहे। इस दौरान टीम ने जहां पेट्रोल पंपों पर कार्य प्रणाली की परखा। वहीं माप तोल यंत्र, मीटर की रीडिंग के अलावा अन्य गतिविधियों को  जांचा गया। जांच के दौरान टीम ने निर्देश दिए हैं कि अगर निरीक्षण के दौरान  किसी पेट्रोल पंप में अनियमितताएं पाई जाएंगी तो उक्त पेट्रोल पंप मालिक के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  इस बारे में सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान विभाग के जिला नियंत्रक डीआर वर्मा का कहना है कि  निर्देशानुसार प्रदेश में  पेट्रोल पंपों के निरीक्षण के लिए टीमें गठित की गई हं। निरीक्षण में पेट्रोल पंपों की गतिविधियों को जांच की जारी है। गौर हो कि उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पंपों से उन्हें कम तेल देने की शिकायत प्रशासन की थी। इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए जब पेट्रोल पंपों की जांच की तो पाया कि कई पंपों पर चिप लगाकर उपभोक्ताओं को कम तेल दिया जा रहा था। इसी कड़ी हिमाचल के पेट्रोल पंप भी ऐसी ही जांच के घेरे में आ गए हैं। यहां भी कई लोगों ने उन्हें कम तेल देने की शिकायतें की हैं, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम ने गुरुवार को मंडी जिला से पेट्रोल पंपों की करनी शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App