पेट्रोल पंपों के साथ खातों की जांच

By: May 13th, 2017 12:02 am

यूपी के बाद हरकत में हिमाचल प्रशासन, शिमला में कइयों की नोजलें खराब

 शिमला — उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर चिप लगाने के मामले के बाद हिमाचल में भी प्रशासन हरकत में आया है। राज्य में भी पेट्रोल पंपों की जांच की जा रही है। इसके लिए सभी जिलों में टास्क फोर्स गठित की गई है। ये टीमें पेट्रोल पंपों की जांच करने के अलावा खातों की भी जांच कर रही हैं। शिमला में भी छापेमारी कर दो पंपों पर खराब नोजलें पाई गईं। इनको अब नोटिस जारी होंगे। शिमला में शुक्रवार को पेट्रोल पंपों पर छापामारी की गई। स्पेशल टास्क फोर्स ने शिमला में तीन पेट्रोल पंपों पर औचक छापे मारे, इससे पेट्रोल पंप कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम ने यह जांच की कि कहीं ग्राहकों को निर्धारित मात्रा से कम तेल तो नहीं दिया जा रहा। इस बारे में लोगों से भी पूछताछ की गई। यह भी जांच की गई कि उत्तर प्रदेश की तरह हिमाचल में भी चिपें तो नहीं लगाई गईं। पेट्रोल पंपों पर लगे मीटर भी जांचे गए। पेट्रोल पंपों के खातों की भी जांच पड़ताल कर यह देखा गया कि यहां तेल की कितनी सप्लाई पहुंच रही है और कितनी बेची जा रही है। इस छापे के दौरान एक पेट्रोल पंप पर बारह में से छह नोजलें खराब पाई गईं, वहीं एक पंप पर एक नोजल खराब मिली।  इनको अब नोटिस जारी किए जाएंगे। इस टीम में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के अलावा इंडियन ऑयल कारपोरेशन, माप एवं तोल और पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इस तरह की टास्क फोर्स गठित की गई है, जो कि अपने जिलों में पेट्रोल पंपों की जांच कर रही है।

अधिकारियों को मिल रही शिकायतें

पेट्रोल पंपों पर धोखाधड़ी की शिकायतें भी अधिकारियों को लगातार मिल रही हैं। कई पेट्रोल पंप कम तेल ग्राहकों को दे रहे हैं, शिमला में भी इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं। अगले कुछ दिनों तक यह अभियान जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर चिप लगाकर ठगी का भंडाफोड़ कुछ दिन पहले किया गया है। वहां हजारों पेट्रोल पंपों पर यह चिप पाई गई है, जिससे हर रोज करोड़ों का चूना ग्राहकों को लगाया जा रहा है। इसके बाद अब अन्य राज्यों में भी पेट्रोल पंपों की जांच की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App