पेड़ों से बांधे दाने पानी से भरे डिब्बे

By: May 8th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  नेहरू युवक मंडल कपाहड़ा के युवाओं ने पक्षियों को बचाने का संकल्प लिया है। युवा इस बढ़ती गर्मी में पक्षियों को दाना-पानी की सुविधा मुहैया करवाएंगे। लोक मान्यता के अनुसार यह एक पुण्य का कार्य है। इसी उद्देश्य से युवक मंडल ने यह मुहिम शुरू की है। रविवार को युवाओं ने नेहरू युवक मंडल के संस्थापक धर्मपाल ठाकुर व पूर्व युवक मंडल प्रधान तथा पंचायत सचिव राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता इस मुहिम को छेड़ा। युवा डिब्बों को काटकर उनमें पानी व दाना भरकर पेड़ों की टहनियों से साथ लटकाने का कार्य कर रहे हैं। युवाओं ने संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन इन डिब्बों में दाना पानी डालेंगे, ताकि प्यासे व भूखे पक्षियों को बचाया जा सके। गौर रहे कि सूर्य देवता ने आग उगलना शुरू कर दी है। बढ़ती गर्मी के चलते पक्षी भूख व प्यास के इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। पेयजल स्रोतों में भी पानी का स्तर भी गिरता जा रहा है। इससे पक्षियों को पानी मिलना मुश्किल हो गया है। इसको देखते हुए कपाहड़ा के युवक मंडल के युवाओं ने इस मुहिम को शुरू किया है। युवक मंडल के प्रधान प्रदीप कुमार ने कहा कि गर्मियों के मौसम में हर व्यक्ति को ऐसी मुहिम शुरू कर आस पड़ोस में दाना पानी के लिए डिब्बे बांधने चाहिए, जिससे जीव जंतुओं की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि जल स्तर काफी नीचे जाने से पक्षियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। इससे पक्षियों के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है। इसी के चलते रविवार को युवाओं ने डिब्बों को पड़ों के साथ बांध कर उनमें पानी व दाना डाला। इसके साथ ही उन्होंने प्रण लिया कि प्रतिदिन इन डिब्बों में दाना व पानी डालेंगे। इस मौके पर संजीव कुमार, युवक मंडल खेल संरक्षक सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष अक्षय शर्मा, उपप्रधान रवि कुमार सहित रोहित धीमान, कालू, सचिन कुमार, चंचल धीमान, आदित्य धीमान, मदन कुमार व रींकू कुमार आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App