पोल्ट्री फार्मों पर न लगे जीएसटी

By: May 4th, 2017 12:02 am

पंचकूला में फार्म एसोसिएशन के सदस्यों ने किया टैक्स का विरोध

पंचकूला — पोर्ल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने सरकार की ओर से पोल्ट्री फार्मों पर लगाए जाने वाले पांच प्रतिशत जीएसटी का विरोध किया है। बरवाला एवं रायपुररानी के पोल्ट्री फार्मों से रोजाना 20-25 करोड़ रुपए का अंडा सप्लाई होता है,  जिससे रोजाना लगभग एक करोड़ रुपए टैक्स अदा करना होगा, जोकि सरासर नाइंसाफ ी है। आठ से दस हजार करोड़ रुपए सालाना व्यापार पोल्ट्री उद्योग करके दे रहा है। पोल्ट्री फार्मों के मालिकों ने बुधवार को इंडियन नेशनल लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ुकुलभूषण गोयल से मुलाकात करके अपनी समस्याएं रखीं। पोल्ट्री फ ार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंगला ने कुलभूषण गोयल का स्वागत किया और उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इसके बाद बैठक में दर्शन सिंगला ने कुलभूषण गोयल को बताया कि पोल्ट्री उद्योग को दूसरे राज्यों में 12 प्रतिशत सबसिडी मिलती है, जबकि पंचकूला में इस उद्योग पर नकेल कसी जा रही है। रोजाना करोड़ों रुपए का व्यापार इस उद्योग से हो रहा है, जहां तक मक्खियों की समस्या है, उसे कंट्रोल करने के लिए हम लोग 300 प्रतिशत प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते अब पहले के मुकाबले 50 प्रतिशत मक्खियां कम हो गई हैं, यदि सरकार की ओर से छिडकाव में पोल्ट्री फार्मों को सहयोग किया जाए, तो यह समस्या और भी कम हो जाएगी। गोयल ने कहा कि बिजली की फिक्स दरें प्रदेश भर में लागू करवाने के लिए इनेलो के नेताओं से बातचीत करके रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर काला रिहोड़, जसवीर सिंह, सूर्या प्रदीप, महेंद्र श्योराण, गौरव अग्रवाल, विजेंद्र शर्मा, देवेंद्र अहलावत, हरगोबिंद गोयल, सचिन गर्ग सहित अन्य पोल्ट्री फार्मर भी उपस्थित थे।

 

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App