प्रवक्ता पदनाम का विरोध

By: May 29th, 2017 12:05 am

अंब —  पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यूनियन ऊना ने विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा पीजीटी को प्रवक्ता पदनाम किए जाने की मांग का कड़े शब्दों में विरोध किया है। संघ ने विभिन्न संगठनों से पीजीटी पदनाम को बदलने की वकालत न करने का आह्वान किया है। संघ का कहना है कि उन्हें संघ को पीजीटी पदनाम पर कोई आपत्ति नहीं है। रविवार पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यूनियन ऊना की बैठक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंब में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने की। बैठक में पीजीटी को पेश आ रही समस्याओं व उनकी मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संघ ने मांग की है कि पीजीटी की वरिष्ठता सूची विभाग द्वारा शीघ्र जारी की जाए। पीजीटी के लिए विभाग द्वारा निर्धारित दो वर्ष की शर्त को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीजीटी वर्ग की संख्या 11 हजार से अधिक है। इसी के चलते प्रधानाचार्य पदोन्नति हेतु 60:40 का अनुपात निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि संघ एनपीएच स्कीम का विरोध करता है। वहीं, यूनियन ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग भी की है। इस मौके पर महासचिव संजीव कुमार, राजेद्र प्रसाद लठ, रमणीक सिंह बंसल, चंचल कुमार, प्रमोद कुमार, ललित मोहन, शिवनाथ, अजय शर्मा, बलविंद्र कुमार, रजनीश चंद, संदीप कुमार, अमित कुमार, संयोगिता, नीलम रानी, केवल कृष्ण व पुरुषोत्तम सहित अन्य पीजीटी अध्यापक उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App