प्लयूर में समझाया पानी का महत्त्व

By: May 28th, 2017 12:05 am

साहो – चंबा विकास खंड की प्लयूर पंचायत में शनिवार को जल संरक्षण विषय पर स्पार्क व राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत समिति चंबा की अध्यक्ष हेमा पुरी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक रविदास व स्पार्क संस्था के प्रदीप आजाद भी विशेष तौर से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड से प्रशिक्षित जलदूत लाल सैहन व मनोज कुमार ने किसानों से पानी का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि जल ही जीवन है। इसलिए पीने के पानी का सिंचाई में प्रयोग न करें। जिला विकास प्रबंधक रविदास ने ग्रामीणों को जलसंरक्षण के तरीके बताए। कार्यक्रम के दौरान लोगों को जलसंरक्षण की शपथ भी दिलाई। और पंचायत में जलसंरक्षण को लेकर कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। मुख्यातिथि हेमा पुरी ने पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पेयजल का महत्त्व बताकर जागरूक करने के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्त्रम में प्लयूर पंचायत के गणमान्य लोगों के अलावा किसानों ने हिस्सा लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App