फार्मा कंपनी का निरीक्षण किया

By: May 14th, 2017 12:15 am

newsधर्मपुर —पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली द्वारा नियुक्त की गई टीम कुमारहट्टी स्थित एक फार्मा कंपनी में जांच के लिए शनिवार को पहुंची। जांच के दौरान पाया गया है कि उक्त फार्मा कंपनी द्वारा जी लाइफ साइंस फार्मा कंपनी के लोगो दवाइयों पर लगाए जा रहे हैं। टीम ने फार्मा कंपनी से 20 किस्म की दवाइयां सैंपल के तौर पर अपने कब्जे में ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जी लाइफ साइंस पांवटा के निदेशक मुकुल को सूचना मिली कि सोलन के कुमारहट्टी स्थित फार्मा कंपनी द्वारा अवैध तरीके से उनकी कंपनी का लोगो इस्तेमाल किया जा रहा है। जी लाइफ साइंस का मुख्यालय दिल्ली में है। इसलिए मुकुल की तरफ से दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में मामला दर्ज किया गया। कोर्ट में मामला दर्ज होेने के बाद जांच के लिए पांच सदस्यों वाली एक टीम का गठन किया गया। जिसमें दो एडवोकेट, एक कंपनी का एडवोकेट व दो कंपनी के अधिकारी शामिल है। इस टीम द्वारा शनिवार को कुमारहट्टी स्थित फार्मा कंपनी की जांच की गई। पुलिस की मौजूदगी में की गई जांच में पाया गया कि उक्त कंपनी द्वारा दवाइयों में जी लाइफ साइंस कंपनी के लोगो गलत तरीके से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। मौके से टीम ने कैप्सूल, सीरप सहित 20 प्रकार की दवाइयों के सैंपल भी एकत्रित किए हैं। पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से आई टीम में शामिल एडवोकेट अरुण ने बताया कि टीम द्वारा कुमारहट्टी की एक फार्मा कंपनी से दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें जी लाइफ साइंस कंपनी के लोगो इस्तेमाल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर पटियाला हाउस कोर्ट को सौंपी जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App