फास्ट ट्रैक अदालत सुलझाए केस

By: May 15th, 2017 12:02 am

सोनीपत — हरियाणा की बाल विकास एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने रोहतक में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में रविवार को कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में की जाएगी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। जैन रविवार को सोनीपत के गांव कालूपुर गईं और उन्होंने पीडि़ता के परिवार से मुलाकात के दौरान घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक सभ्य समाज में इस तरह की घटनाएं बिल्कुल सहन नहीं की जा सकतीं। उन्होंने कहा कि हम पीडि़त परिवार के साथ हैं और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत से करवाने के लिए अपील की जाएगी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि यह बड़ी ही निंदनीय घटना है। इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और परिवार के लोगों का जिन पर शक है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए इस तरह के दोषियों को कड़ी सजा देना आवश्यक है।

ज्ञापन के माध्यम से रखी ये मांगें

 1 प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भाजपा सरकार महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करे।

 2 पुलिस प्रशासन को सशक्त तथा सार्थक बनाया जाए, ताकि इस तरह की होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जा सके

 3 इन घटनाओं में पीडि़त परिवारों से संवेदनशीलता बनाई जाए व उन्हें इनसाफ दिलवाने में हर संभव मदद की जाए।

 4 पीडि़ता के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, क्योंकि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App