फेसबुक पर दोस्ती कर ठगे 25 लाख

By: May 28th, 2017 12:02 am

मंडी की महिला की शिकायत पर साइबर पुलिस ने दिल्ली में दबोचा शातिर नाइजीरियन

शिमला— एक नाइजीरियन युवक ने मंडी की एक महिला को पहले फेसबुक दोस्त बनाया और फिर उससे 25 लाख रुपए एेंठ लिए। पीडि़त महिला की शिकायत पर साइबर पुलिस ने एक नाइजीरियन युवक को दिल्ली से दबोचा है। आरोपी को शिमला लाया गया है। महिला ने बीते माह 11 अप्रैल को साइबर थाना शिमला में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें कहा गया था कि एक शातिर ने उसको दोस्त बनाकर 25 लाख की ठगी की है। पुलिस के मुताबिक महिला को कुछ समय पहले फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जो कि उसने स्वीकार कर ली। कुछ ही समय वे दोनों फेसबुक पर करीबी दोस्त बन गए।  इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर भी लिए और दोनों की व्हाट्सऐप पर भी चैटिंग शुरू हुई। महिला ने शिकायत में बताया कि इस शातिर ने उसको बताया कि वह इंग्लैंड का है और एक बिजनेसमैन है। उसके मुताबिक शातिर ने महिला को शादी का प्रस्ताव भी दिया। इसके बाद शातिर ने महिला से पैसे की मांग की । उसने महिला को बताया गया कि इंग्लैंड से उसके लिए गिफ्ट भेजा है, जिनको जब्त कर दिया गया। इसके लिए कस्टम विभाग और आरबीआई के अधिकारी को शुल्क देना पड़ेगा और वह उसे पैसे दे। इस तरह महिला ने शातिर के बताए गए बैंक खातों में करीब 25 लाख रुपए की राशि जमा करवा दी, लेकिन इसके बाद उसने महिला से संपर्क करना बंद कर दिया। इस पर महिला ने बीते अप्रैल माह में शिमला के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की लोकेशन दिल्ली में पाई गई। पुलिस की एक टीम इंस्पेक्टर विनोद की अगवाई में कुछ समय पहले दिल्ली भेजी गई, इसमें तीन अन्य जवानों अनुपम, यमन और अश्विनी पटियाल को शामिल किया गया। पुलिस की टीम कई दिनों तक दिल्ली में डेरा डाले रही और आखिर में शातिर को दबोच दिया गया।

बड़े गिरोह से जुड़े तार

पुलिस ने जिस  नाइजीरियन फेंक ओएग्जियोफर को पकड़ा है, वह किसी बड़े गिरोह का सदस्य है। डीआईजी साइबर क्राइम डा. विनोद धवन का कहना है कि आरोपी अप्रैल, 2015 में मेडिकल वीजा पर दिल्ली पहुंचा था। इसके बाद इसने साइबर फ्रॉड करना शुरू कर दिया। गुरुग्राम पुलिस बीते साल उसको ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने उसके कब्जे से छह एटीएम, पांच मोबाइल,45 हजार कैश बरामद किया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App