बंजार मेला…हिंदी- पहाड़ी का तड़का

By: May 18th, 2017 12:05 am

बंजार  —  बुधवार को बंजार के प्रसिद्ध ऐतिहासिक कलाकेंद्र में जिला स्तरीय बंजार मेले के तीसरे दिन स्थानीय कलाकारों व बंजार के स्कूली छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। दिन चढ़ने के साथ-साथ बंजार में लोग मेला मैदान की ओर आने लगे और बंजार के ऐतिहासिक कलाकेंद्र में भीड़ बढ़ती गई, जिसके चलते सारा कलाकेंद्र दर्शकों से भर गया। इस मौके पर कई स्थानीय कलाकारों ने पहाड़ी नाटी, पहाड़ी गुलदस्ते तथा एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लोगों ने प्रचंड धूप की परवाह किए बिना तीसरे दिन के कार्यक्रमों का काफी लुत्फ उठाया। इस मौके पर कलाकेंद्र बंजार में ग्रेट हिमालयन पब्लिक स्कूल की प्रीति एंड पार्टी और मनेरवा पब्लिक स्कूल, गुरुकुल स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंजार ने फिल्मी डांस प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। वहीं,  बंजार हलके के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने फिल्मी व पहाड़ी डांस प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी के साथ बंजार के अनेक क्षेत्रों से आए हुए स्थानीय कलाकारों ने एक से एक बेहतरीन प्रस्तुति देकर काफी वाहवाही लूटी। इस मौके पर मेला कमेटी के सदस्य अध्यक्ष हेत राम, पूर्वा ठाकुर, गंगोत्री देवी, इंद्रा देवी, बेली राम आदि अन्य गणमान्य ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App