बगली ट्रेड फेयर में पहले दिन उमड़े ग्राहक

By: May 6th, 2017 12:08 am

newsगगल –  मटौर-धर्मशाला एनएच पर बगली  पंचायत के निकट घणा मेला मैदान  में शुक्रवार को सबसे बड़े ट्रेड फेयर का शुभारंभ हो गया। मेले का आगाज डीएसपी कांगड़ा सुरेंद्र शर्मा ने किया। उन्हें आयोजकों और स्थानीय पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही यहां पहंचे दर्जनों पंचायत प्रधानों और समाजसेवियों को भी नवाजा गया। अपने संबोधन में  मुख्यातिथि ने मेलों के संरक्षण में अहम रोल अदा करने के लिए अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल की सराहना की। शुभारंभ अवसर पर यहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।  ंमेले में बच्चों-महिलाओं से लेकर बुजुर्गों के लिए मनोरंजन का हर सामान मौजूद है। ट्रेड फेयर में प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।  मुख्य आयोजक मंजीत सिंह एंड कंपनी हमीरपुर ने बताया कि इस क्षेत्र में पहली बार ऐसा मेला लगाया जा रहा है। ट्रेड फेयर में झूले, डे्रगन ट्रेन तथा  मौत का कुआं लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले में स्कूली बच्चों के 40 के समूह व अंत्योदय तथा आईआरडीपी से संबंधित लोगों के भी 40 के समूह को  50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी। एक ही परिसर में लोग घरेलू सामान की खरीददारी के साथ-साथ लजीज व्यंजनों के भी चटकारे  ले सकेंगे। मेले में बनारसी साड़ी, दिल्ली की क्रॉकरी, सहारनपुर का फर्नीचर, भागलपुरी व बनारसी सूट लोगों को खूब भा रहे हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार, घणा प्रधान मोनिका, उषा, कश्मीर, कृष्ण कुमार, बीडीसी सदस्य राजेश, सुजाता, किसान श्री बलवीर सैणी विशेष रूप से मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App