बरोटी-कटोली बस चलने से ग्रामीण गदगद

By: May 4th, 2017 12:05 am

धर्मपुर  – धर्मपुर से वाया बरोटी व कोटली बस रूट पर पिछले 30 सालों से एचआरटीसी की बस लगाने को स्थानीय लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। ऐसे में 30 साल बाद बस चलने पर अब लोगों की खुशी ठिकाना नहीं है। बताते चलें कि धर्मपुर से वाया बरोटी कुम्हारढा, सताहन, लागधार, सुराडि, स्लेतर व  कोटली एनएच 003  रूट पर 12ः15 दोपहर के बाद बरोटी से कोटली के लिए कोई भी बस नहीं चलती थी। इस रूट पर एचआरटीसी की एक भी बस एक बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक नहीं चलती थी। इसके चलते धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों के स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। बस चलने पर ग्राम पैहड़ पंचायत के ब्लॉक कांग्रेस सदस्य रमेश चंद ठाकुर, भविष्य महिला मंडल प्रधान सलोचना देवी, पैहड़ महिला मंडल प्रधान सोमा देवी, बलदेव ठाकुर, कैप्टन भूरि सिंह, कर्नल हेम सिंह कैप्टन लाल सिंह, धनी राम, काली दास ठाकुर,  रूप लाल, कमलेश ठाकुर, कश्मीर सिंह, बंसी लाल, पवन, राजकुमार, रामलाल, पूर्व वार्ड मेंबर कांसी राम, सावित्री देवी, राकेश ठाकुर, हेम सिंह ठाकुर, राम सिंह, भूरि सिंह, वार्ड सदस्य भूप सिंह कटवाल, विमला देवी, मीना कुमारी और लागधार पंचायत के प्रधान अमर सिंह, उप प्रधान रूप लाल व सुराडी पंचायत प्रधान गुलजारी लाल, उपप्रधान पीतांबर लाल, वार्ड सदस्य महेश व धनियारा पंचायत के प्रधान कृष्ण चंद दासू, उपप्रधान दुर्गा दास, वार्ड सदस्य सोमा देवी, नीतू देवी, ओम प्रकाश  व कोटली पंचायत की प्रधान निर्मला देवी, उपप्रधान खेम चंद, बीडीसी सदस्य दिशा इत्यादि ने बस चलने पर मुख्यमंत्री और हस्तशिल्प एवं हथकरघा  उपाध्यक्ष चंद्रशेखर का धन्यवाद किया ह्रै।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App