बस पलटी, दस जख्मी

By: May 21st, 2017 12:07 am

भोटा के पास हादसा, पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने पर दर्ज किया मामला

NEWSहमीरपुर  – भोटा के समीप निगम की बस बीच सड़क में पलट गई। सड़क हादसे में दस लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसा शनिवार करीब पांच बजे पेश आया है। धर्मशाला डिपो की बस शिमला से धर्मशाला जा रही थी। आठ घायलों का इलाज भोटा अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो गंभीर घायलों को हमीरपुर अस्पताल रैफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। वहीं, निगम के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है। गनीमत रही कि बस अनियंत्रित होकर सड़क के साथ लगती ढांक से नहीं लुढ़की अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। जानकारी के अनुसार धर्मशाला डिपो की बस शिमला से धर्मशाला जा रहा थी। भोटा से पीछे टयाला द घट व सौर के मध्य मोड़ पर बस बीच सड़क में पलट गई। बताया जा रहा है कि बस का चालक अचानक बस से नियंत्रण खो बैठा। इस कारण यह हादसा पेश आया है। बस के पलटते ही सवारियों की चीख पुकार से पूरा क्षेत्र गूंज गया। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने बस में फंसी सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला। एंबुलेंस को भी इसकी सूचना दी गई। वहीं, कई घायलों को निजी गाडि़यों के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। आठ घायलों का इलाज भोटा अस्पताल में चल रहा है। दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें भोटा से प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर रैफर किया गया है। इनमें से एक के सिर पर गहरी चोट आई है, वहीं दूसरे को रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया है।  एसएचओ हमीरपुर कुलदीप सिंह ने बताया कि भोटा के पीछे यह हादसा पेश आया है। बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। कार्रवाई की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App