बादल फटा, 181 मवेशी बहे

By: May 30th, 2017 12:07 am

newsnewsचुराह – उपमंडल की खजुआ पंचायत की उपरी पहाडियों पर गत रात्रि बादल फटने से प्रेहेड नाले में आई बाढ़ की चपेट में आकर 181 भेड़- बकरियां बह गईं। प्रभावित भेड़पालकों ने तुरंत घटना की सूचना पंचायत प्रधान के माध्यम से उपमंडलीय प्रशासन को दी। एसडीएम चुराह हितेश आजाद ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए हल्का कानूनगो व पटवारी को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने को भेज दिया है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभावित भेड़पालकों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार भेड़पालक महाजन, हरिलाल, हरि सिंह, रमेश, महाजन व धान सिंह भेड़-बकरियों को लेकर लाहुल की ओर जा रहे थे। गत रात्रि भेड़पालकों ने पशुधन के साथ बीच रास्ते में प्रेहेड नाले के किनारे डेरा डाला हुआ था। देर रात्रि उपरी पहाड़ी पर भारी बारिश के बीच बादल फटने से नाले के उफान में आने से 181 भेड़- बकरियां पानी के तेज बहाव में बह गई, जबकि भेड़पालकों ने भागकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस घटना में 12 भेड़- बकरियां घायल हुई हैं। सोमवार सवेरे प्रभावित भेड़पालकों ने घटना की सूचना खजुआ पंचायत की प्रधान युनुस खान व जुंगरा के प्रधान देवी सिंह को दी। उन्होंने तुरंत उपमंडलीय प्रशासन से संपर्क साधकर एक टीम मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लेने के साथ प्रभावित भेड़पालकों को मुआवजा देने की मांग उठाई। उधर, एसडीएम चुराह हितेश आजाद ने बताया कि हल्का कानूनगो व पटवारी को मौके पर भेजा गया है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट मिलते ही प्रभावितों को सरकारी मेनुअल के मुताबिक राहत राशि दे दी जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App