बाबा अमरदेव के खिलाफ सोलन कोर्ट में चालान पेश

By: May 18th, 2017 7:41 pm

newsसोलन  – रामलोक मंदिर रूढ़ा के संचालक बाबा अमरदेव पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। बाबा के खिलाफ प्रदेश सीआईडी ने तेंदुए के चार खाले पकड़े जाने के आरोप में कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार करीब एक वर्ष पहले सीआईडी ने बाबा अमरदेव के रूढ़ा स्थित रामलोक मंदिर से तेंदु की चार खाले बरामद की थी। राजनीतक दबाव होने की वजह से मामले की छानबीन में ही करीब एक वर्ष का समय लग गया। सबसे अधिक समय देहरादून से आने वाली रिपोर्ट में लगा है। रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बाबा से पकड़ी गई खाले तेंदुए की ही है। इसके बाद सीआईडी ने अपनी जान बचाने के लिए मामला डीएफओ सोलन को सौंपा था, लेकिन डीएफओ द्वारा इस मामले को फिर से सीआईडी को भेज दिया गया। आखिर लंबे अरसे के बाद बाबा अमरदेव के खिलाफ सोलन में चालान पेश कर दिया गया है। चालान पेश होने के बाद बाबा अमरदेव की मुश्किलें और भी अधिक बढ़ गई हैं। आने वाले दिनों में बाबा पर कानूनी शिकंजा और अधिक कसा जा सकता है। एसपी सीआईडी अशोक कुमार ने बताया कि बाबा अमरदेव बरामद की गई तेंदुए की चार खालों के मामले में कोर्ट चालान पेश कर दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App