बारिश ने दिलाई राहत

By: May 10th, 2017 12:05 am

चंबा —  पिछले तीन चार दिनों से पड़ रही अंगारे बरसानी वाले गर्मी से आहट लोगों को मंगलवार को दोपहर बाद पलटे मौसम के मिजाज से राहत मिली है। दिन के समय खिल रही चिलचिलाती धूप के बीच चंबा का पारा 36 डिग्री सेल्सियस को छूने लगा था। दिन के समय पड़ रही लू बरसाने वाली गर्मी से परेशान लोगों ने बिना मतलब के ही घरों से ही छोड़ बैठे थे। जिससे सड़क मार्ग व अन्य स्थान पर भी पैदल अवाजाही में कमी आने से चहल-पहल कम हो गई थी। मंगलवार चंबा में दोपहरबाद पलटे मौसम के मिजाज से चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों में जोरदार बारिश के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश के साथ हवाएं चलने से प्रचंड गर्मी से कुछ कद्र आराम मिला है। वहीं इन दिनों हर पल पलट रहे मौसम के मिजाज से कभी गर्मी तो कभी ठंडक की स्थिति पैदा होने से लोग वायरल फीवर की चपेट में आने लगे हैं। पहाड़ी जिला चंबा में इन दिनों सर्दी, जुकाम, बुखार व लूज मोशन के मरीजों की संख्या बढऩे से अस्पतालों में सुबह से शाम तक उपरोक्त बिमारी से पीडि़त मरीजों की भीड़ लग रही है। उधर मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक चंबा के कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है। वहीं बारिश के बीच ठंडी हवाएं चलाने की भी संभावना है, जिससे प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App