बारिश से किसानों की फसल तबाह

By: May 21st, 2017 12:05 am

चंबा – शुक्रवार देर रात हुई भारी बर्षा के चलते चुराह क्षेत्र की चरोड़ी पंचायत में किसानों की फसल पूरी तरह  से बर्वाद हो गई है। क्षेत्र के  किसान अपनी इस समस्या को लेकर शनिवार को उपायुक्त चंबा से मिले तथा उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया। इस संदर्भ में उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। ग्राम पंचायत चरोड़ी के गांव तिओटू व हडूंड में शुक्रवार रात नौ बजे भारी बर्षा ओलावृष्टि व बादल फटने के कारण इन गांव के किसानों को अपनी मक्की व मटर की फसल से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के अनुसार बादल फटने व भारी वर्षा के चलते लगभग दो दर्जन के करीब किसानों को भारी नुकासान उठाना पड़ा। किसानों में खलीफा, लालदीन, प्यार दीन, दीन मोहम्मद, याकूब, लतीफ, रोशन, मजीद सहित इन गांव वासियों का कहना है कि ऊंचाई वाला क्षेत्र होने के कारण यहां छह माह में केवल एक बार ही मक्की व मटर की फसल पैदा होती है। इस वर्षा ने वो पूरी तरह से बर्वाद कर दी है। गांववासियों ने उपायुक्त से गुहार लगाई है, कि संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर मौका कराया जाए तथा प्रभावित हुए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App