बारीं पंचायत को 20 लाख की रकम

By: May 1st, 2017 12:08 am

newsटौणीदेवी —  जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बारीं पंचायत को 20 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की है। इससे पंचायत में अभियान के तहत युद्धस्तर पर कार्य किया जा सके। ठाकुर रविवार को खंड मुख्यालय टौणीदेवी की बारीं पंचायत की ग्राम सभा की बैठक में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस दौरान ग्राम सभा का कोरम पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचायत को बीस लाख रुपए की राशि आबंटित कर दी जाएगी। पंचायत में विकास कार्यों के लिए उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। पंचायत के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। ठाकुर ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। आपदा प्रबंधन की ओर से हमीरपुर जिला को जारी किए गए बजट को सही ढंग से खर्च नहीं किया जा सका, जिससे दो करोड़ रुपए की राशि लैप्स हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आपदा प्रबंधन के लिए आने वाले बजट का गंभीरता से खर्च नहीं किया जा रहा। पंचायत समिति टौणीदेवी को कुछ वर्ष पहले मिले पुरस्कार के तौर पर 25 लाख रुपए की राशि का उपयोग भी अभी तक नहीं हो पाया है। इसके लिए जल्द ही कार्य योजना तैयार कर इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। इससे पूर्व पंचायत प्रधान बबीता चौहान ने भी पंचायत के विभिन्न कार्यों का ब्यौरा दिया। पंचायत उपप्रधान राजीव चौहान की अगवाई में जिप अध्यक्ष का स्वागत किया गया। बीडीसी सदस्य प्रेमलता, वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने राकेश ठाकुर को पंचायत राज विभाग की प्रदेश स्तर की विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भी बधाई दी है तथा उम्मीद जताई कि उनकी ओर से पंचायत को आगामी समय पर भी विकास कार्यों के लिए पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान पूर्व प्रधान जगदीश चौहान, ज्ञान चंद चौहान, कैप्टन जगदीश चौहान, वार्ड सदस्य सुरेंद्र कुमार, उद्यो राम, ललिता, सलोचना व अन्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App