बाल आश्रमों के बच्चें के आधार कार्ड जरूरी

By: May 13th, 2017 12:01 am

शिमला  —  प्रदेश के बालाश्रमों में रहने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाना जरूरी होगा। सभी जिलों की पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि उनके अधीन अनाथ आश्रमों के बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएं। पुलिस मुख्यालय की ओर से इस बारे में सभी जिला एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य के अनाथ आश्रमों व बालाश्रमों में रहने वाले बच्चों की पूरी पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए इन बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि इन आश्रमों में रहने वाले सभी बच्चों के आधार कार्ड बने हों। इस बारे में पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल सहित सभी राज्यों को इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद पुलिस मुख्यालय से आगे ये निर्देश संबंधित जिलों के एसपी कार्यालयों को जारी किए गए हैं। इन आदेशों में साफ कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन के थाना क्षेत्रों में चल रहे अनाथ आश्रमों व बाल आश्रमों में रहने वाला कोई भी बच्चा आधार कार्ड के बगैर न हो। हालांकि आधार कार्ड बनाने का काम बाल आश्रमों के प्रबंधन और बाल कल्याण विभाग का है, लेकिन पुलिस को इसमें अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। यह सब काम पुलिस की निगरानी में होगा। इसके माध्यम से इन आश्रमों में रहने वाले बच्चों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर सेे गुम बच्चों को खोजने के लिए मुस्कान अभियान समय-समय चलाने के निर्देश राज्यों की पुलिस को दिए जाते रहे हैं। पुलिस द्वारा बच्चों को ढूंढकर इनको अपने अभिभावकों से मिलाया जाता है। हिमाचल में भी कई बच्चों को इस अभियान के तहत खोजकर अभिभावकों के हवाले किया जा चुका है।

आसानी से मिल जाएंगे गुम बच्चे

आधार कार्ड बनने से बच्चों के गुम होने पर भी आसानी से खोजा जा सकेगा। वैसे देश में सभी लोगों का आधार पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, लेकिन कई बार अनाथ आश्रमों मे बच्चे पहुंच जाते हैं, जिनका आधार कार्ड बना ही नहीं होता। यह भी संभव है कि इनमें से कुछ बच्चों के पहले से ही आधार कार्ड बने हों और अब ताजा आधार कार्ड बनाते वक्त उनकी पहचान का पता चल जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App