बाहुबली-2 ने हर हिमाचली की जेब से निकाले दस रुपए

By: May 11th, 2017 12:04 am

newsहमीरपुर — दुनिया भर में कमाई के रिकार्ड बना रही भारतीय फिल्म ‘बाहुबली-2’  पूरे हिमाचल को सिनेमाघरों में खींच लाई है। कमाई के अनूठे कीर्तिमान स्थापित कर रही इस फिल्म ने हर हिमाचली की जेब से दस रुपए निकाल लिए हैं। यह फिल्म हिमाचल में अब तक पांच करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसके अलावा सिनेमाघरों के भीतर एक करोड़ से ज्यादा फूडकोर्ट से आय का अनुमान है। लिहाजा 68 लाख आबादी वाले हिमाचल में बाहुबली अब तक छह करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। हिमाचल की 32 स्क्रीनों पर इस फिल्म को दिखाया गया है। करीब तीन घंटे की इस फिल्म को एक स्क्रीन पर चार शो ही मिल पाए हैं। राज्य की 32 स्क्रीनों में दर्शकों की क्षमता 5250 के करीब है और फिल्म की टिकट का दाम औसतन 200 रुपए है। इसके चलते फिल्म ने रिलीज के बाद से हर दिन हिमाचल में 42 लाख की कमाई की है। हिमाचल में लगातार 12 दिन तक अधिकतम सिनेमाघरों में हाउसफुल रहने वाली ‘बाहुबली-2’ एकमात्र फिल्म साबित हुई है। इस समय अवधि में प्रदेश के सिनेमाघरों में कुल 1536 शो चलाए गए हैं। इसमें 1400 से ज्यादा हाउसफुल रहे हैं। नदर्न फिल्म एसोसिएशन जालंधर के आंकड़ों के अनुसार यह फिल्म हिमाचल में भी कमाई का ऐसा रिकार्ड स्थापित कर देगी, जिसे तोड़ना मुश्किल हो जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि आमिर खान की ‘दंगल’ ने हिमाचल में पहले सप्ताह एक करोड़ 12 लाख की कमाई की थी। इसके मुकाबले ‘बाहुबली-2’ तीन गुना कमाई कर चुकी है। ‘दंगल’ दूसरे हफ्ते दर्शकां को खींचने में नाकामयाब रही थी, इसके विपरीत ‘बाहुबली-2’ के दूसरे हफ्ते भी अधिकतर शो हाउसफुल जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर हमीरपुर, धर्मशाला, शिमला, मंडी, कुल्लू, मनाली तथा सोलन में सबसे ज्यादा क्रेज है। बाक्स आफिस के अलावा थियेटर के भीतर खाद्य सामग्री पर भी खूब सेल हो रही है। अनुमान के अनुसार फिल्म देखने वाला हर दर्शक 100 रुपए का अतिरिक्त बिल सिनेमाघर में देकर आ रहा है। लिहाजा बाक्स आफिस पर अब तक पांच करोड़ चटका चुकी बाहुबली ने एक करोड़ के करीब फूडकोर्ट में भी कमा लिए हैं। इस फिल्म को लेकर युवाओं में सबसे ज्यादा उत्साह है।

दर्शकों को खींच रहा सस्पेंस

‘बाहुबली-2’ की लोकप्रियता के पीछे सस्पेंस सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। ‘बाहुबली-1’ फिल्म के अंत में महिषमति के सम्राट अमरेंद्र बाहुबली को कटप्पा मार देता है। पार्ट-टू में इसी सस्पेंस से परदा उठना था। पार्ट-टू की कहानी इतनी दमदार है कि इसमें सस्पेंस से भी आगे बढ़कर लोकप्रियता दर्ज करवाई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App