बिजली बचाने को दें साथ

By: May 10th, 2017 12:02 am

उपायुक्त यमुनानगर रोहतास सिंह खरब की लोगों से अपील

यमुनानगर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम परिचालन परिमंडल यमुनानगर में अक्तूबर, 2014 से मार्च, 2017 तक की अवधि में 343.54 किलो मीटर लंबी बिजली की बड़ी लाइनें, एचटी तथा 121.71 किलो मीटर लंबी लाइनें, एलटी बिछाई गई हैं। जिला उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि बिजली विकास की धूरी है। आज बिजली के बिना असंख्य कार्य पूरे करने असंभव हैं। औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देने में बिजली की अहम भूमिका रही है। परंतु बिजली की बचत करना भी जरूरी है, क्योंकि बिजली की बचत ही इसका उत्पादन है। उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है जब बिजली उपकरणों की आवश्यकता न हो तो उपकरणों को बंद अवश्य कर दें। उपायुक्त खरब ने बताया कि अक्तूबर, 2014 से मार्च, 2017 तक की अवधि के दौरान बिजली निगम सर्किल यमुनानगर में 18805 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन, 483 औद्योगिक इकाइयों को बिजली के नए कनेक्शन तथा किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए 2598 नए ट्यूबवेलों के कनेक्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही उक्त अवधि में 2372 नए बिजली ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं व 7511 खराब हुए ट्रांसफार्मरों के स्थान पर नए बिजली ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। खन्ना ने बताया कि ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के तीसरे  चरण में 82 गांवों को इस योजना से जोड़ा गया है, जिसमें से दो गांवों में कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष 80 गांवों में कार्य प्रगति पर है और यह सारा कार्य 30 जून, 2017 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App