बिजली बोर्ड के खिलाफ मामला दर्ज

By: May 30th, 2017 12:05 am

चंबा – जांघी पंचायत के फाट गांव में करंट की चपेट में आकर स्कूली छात्र के झुलसने के मामले में पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई घायल छात्र की दादी वजीरो देवी की शिकायत पर अमल में लाई है। पुलिस ने इस संदर्भ में बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ  भादस की धारा 336 व 337 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी है। वजीरो देवी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि उसके घर से करीब पंद्रह फुट की दूरी पर 33केवी का खंभा टूटा हुआ है, जिसकी तारें रास्ते में गिरी हुई हैं। बिजली बोर्ड की इस लापरवाही के कारण ही 27 मई को उसका पौत्र अरुण कुमार करंट की चपेट में आकर झुलस गया। वजीरो देवी का कहना है कि इस घटना के लिए सीधे तौर पर बिजली बोर्ड जिम्मेदार है। वजीरो देवी ने पुलिस से मामले में बिजली बोर्ड के खिलाफ  उचित कानूनी कार्रवाई मांगी है।  उल्लेखनीय है कि गत 27 मई को फाट गांव का अरुण कुमार घर जाते वक्त बीच रास्ते में पड़ी तारों में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया था। बाद में परिजनों ने उसे उपचार के लिए चंबा अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सीय सुविधा मिलने के कारण अरुण की जान बच पाई थी। उधर, एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने वजीरो देवी की शिकायत पर बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ  सदर थाना में मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App