बिना ट्रांसफार्मर बिहाल में बिजली के झटके

By: May 14th, 2017 12:05 am

कसोल  – मणिकर्ण घाटी के कसोल के साथ बिहाल में लगने वाला ट्रांसफार्मर पिछले तीन सालों से नहीं लग पाया है। कसोल के बिहाल में ट्रांसफार्मर न लगने से क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सामान भी आ चुका है, उसके बावजूद ्रयहां ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। बता दें कि ट्रांसफार्मर लगाने के लिए यहां पर लोग जमीन तक देने को तैयार हो गए हैं, लेकिन विद्युत बोर्ड यहां पर ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं कर पाया है। नतीजतन यहां पर अकसर लोगों को लोड की समस्याओं से जूझना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि लोड की समस्या होने के कारण यहां पर कई बार स्थानीय होटल कारोबारी अपना कारोबार भी नहीं कर पाते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार अपनी इस समस्या को बिजली बोर्ड के समक्ष भी रखा, लेकिन आज दिन तक लोगों की यह समस्या हल नहीं हो पाई है। जिसके चलते लोगों में विभाग के खिलाफ काफी रोष भी पनप रहा है। उधर, विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता रमेश का कहना है कि विभाग से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सामान आ गया है। अगर लोग जमीन देने को तैयार हैं, तो जल्द ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App