बिना देखरेख शौचालय की हालत बिगड़ी

By: May 25th, 2017 12:05 am

चंबा  —  चंबा, भलेई व बनीखेत को सलूणी, वाया मंजीर सुरगाणी चुराह व जेएंड को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर पड़ने वाले सुंडला शहर में बने शौचालय की हालात बदतर हो गई है। पिछले कई माह से बिना साफ-सफाई व मेंटेनेंस के चल रहे शौचालय में शौच के लिए जाने वालों को नाक पर रूमाल रखकर जाना पड़ता है। शौचालय की माली हालात को देखकर मार्ग से गुजरने वाले लोग भी कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। शौचालय की खराब दुर्दशा से गर्मी के दिनों में शौच तो दूर वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। सुंडला शहरवासियों के साथ वहां से हर रोज गुजरने वाले हजारों लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए गए इस सुलभ शौचालय की सुध न लेने से यह पूरी तरह से ही बदहाली के आंसू बहा रहा है। गर्मी का सीजन आन होते ही मार्ग पर सैलानियों की अवाजाही भी शुरू होती है। वहीं जेएंड के साथ बाया खुंडी मराल पद्धरी होते हुए पांगी घाटी का दीदार करने के  लिए भी सैलानी इसी मार्ग को अपनाते हैं। चंबा के एकमात्र शक्तिपीठ मां भलेई में भी दिन बढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की आना-जाना इसी मार्ग से लगा रहता है। दो माह के बाद मणिमहेश यात्रा शुरू होने से जम्मू, डोडा किशतवाड़ से आने वाले श्रद्धाजलुओं व भक्तों की छडि़यां भी इसी मार्ग से गुजरती हैं, लेकिन शौचालय के खस्ता हालात को देख सब लोग शौचालय में शौच करने की बजाय लोग मुंह फेर लेते हैं। उक्त सड़क से विभिन्न स्टेशनों को जाने वाली बसें भी बे्रेकफास्ट के लिए वहीं रुकती हैं, जिससे यात्री सुलभ शौचालय की दुर्दशा देख कई तरह प्रश्न उठा रहे हैं। सुंडला के लोगों, दुकानदारों सहित वहां बस ले जाने वाले चालकों सहित आम जन ने प्रशासन से शौचालय की माली हालात को सुधारने मांग उठाई है, ताकि सुलभ शौचालय की बेहतर व साफ-सुथरी सुविधा मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App