बिलासपुर में तूफान से तबाही

By: May 21st, 2017 12:07 am

NEWSघुमारवीं – शुक्रवार देर रात आए भयंकर तूफान ने बिलासपुर में तबाही मचाई है। तूफान से कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए, जबकि कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट कर लोगों के घर पर गिर गईं। हादसे में लोग बाल-बाल बच गए। तूफान से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में शुक्रवार देर रात भयंकर तूफान ने तबाही मचाई। उपमंडल घुमारवीं की पट्टा पंचायत के गांव पट्टा में शुक्रवार देर रात तूफान से बरगद के पेड़ की टहनी राम लाल धीमान के मकान के ऊपर गिर गई, जिससे रामलाल धीमान का पूरा मकान हिल गया। मकान की स्लेट काफी टूट गई, जबकि यहां पर वर्षाशालिका को भी काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यह हादसा करीब एक से दो बजे के बीच हुआ। रामलाल धीमान ने बताया कि रात को करीब दो बजे उन्हें बहुत जोर की आवाज सुनाई दी। आवाज का झटका इतना जोर का था कि पूरा मकान हिल गया। धड़ाम की आवाज सुनकर सहमे घर के सभी सदस्य बाहर निकल गए। उन्होंने देखा कि तूफान के कारण बरगद के पेड़ की बड़ी टहनी मकान के एक कमरे पर पड़ी थी तथा छत की काफी स्लेट टूट गई थी। तूफान से हुए हादसे के कारण परिजन सहमे हुए हैं, जबकि राम लाल धीमान के मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

सहायता राशि देने की लगाई गुहार

उधर, हलका पटवारी विजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया । ग्राम सुधार समिति पट्टा के प्रधान हरि सिंह ठाकुर, वार्ड सदस्य कमला देवी, विनोद कुमार, प्रताप धीमान, जोध सिंह, ईश्वर दास, श्यामलाल ठाकुर, महेंद्र ठाकुर , लाल सिंह, रवी ठाकुर व भाग सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से संबंधित परिवार को सहायता राशि देने का आग्रह किया है। उधर, भराड़ी व घंडालवीं क्षेत्र में भी तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं, जिसे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App