बूंद-बूंद को तरसा टकसाल-जाबली

By: May 23rd, 2017 12:05 am

परवाणू —  धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत टकसाल, जाबली, बनासर में पेयजल किल्लत के चलते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है, जिस पर गर्मी के मौसम की बेरुखी ने लोगों को पेयजल के लिए तरसा दिया है। लोगों को अब 10 से 13 दिन बाद पेयजल उपलब्ध हो रहा है, वह भी नाममात्र का, जिसके कारण लोगों द्वारा अपने नजदीकियों से भी न आने के लिए कहा जा रहा है। परवाणू व आसपास के पेयजल स्रोतों के सूखने से आईपीएच की पेयजल स्कीम में पेयजल की भारी किल्लत होने से लोग अब पेयजल के लिए बावडि़यों पर निर्भर होकर रह गए हैं। स्थानीय लोगों ने पेयजल के लिए अपने अन्य कार्यों को छोड़ कर पेयजल के लिए ही सारा दिन लगाना पड़ रहा है, जिससे घर परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों को अपनी पढ़ाई छोड़कर अपने अभिभावकों के साथ सारा दिन पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई भी चौपट होकर रह गई है। पेयजल के कई जल स्रोत दूषित होने के चलते लोग गंदा पेयजल पीने के लिए मजबूर है। इस संबंध में धर्मपुर उपमंडल की कई पंचायतों ने डीसी सोलन को ग्रामसभा व पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव भेज कर पेयजल टैंकर उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव भेजे है, लेकिन आईपीएच विभाग द्वारा इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। विभाग को 15 से बीस दिन पूर्व भी उनके जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सूचित किया गया था, लेकिन अभी तक उनके क्षेत्र में पेयजल टैंकरों पर विभाग कुंडली मारकर बैठा है, जिससे उनके क्षेत्र में पेयजल टैंकर नहीं पहुंच रहे है। इस संबंध में जब सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग धर्मपुर के उपमंडल अधिकारी प्रमोद गौतम से संपर्क किया तो उन्होंने टकसाल, जाबली, र्धमपुर, गढ़खल, जगेशु, बनासर व उनके उपमंडल में आने वाली अन्य पेयजल स्कीमों में पेयजल स्रोतों के सूखने से क्षेत्र में पेयजल की भारी कमी को स्वीकार किया, जिसके लिए उन्होंने उनके उपमंडल में 12 पेयजल टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने की उच्च अधिकारियों को लिखा है। फि लहाल लोगों की निगाहें विभाग पर टिकी हैं कि कब उन्हें पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

गुमराह-लाणी बौराड़-सड़क बदहाल

रोनहाट-लोक निर्माण विभाग उपमंडल रोनहाट-मिनस के अधीन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी गुमराह-लाणी बौराड़ सड़क इस समय बदहाली के आंसू बहा रही है। बीते 16 मई से लगातार हो रही क्षेत्र में बारिश के चलते यह सड़क कहीं संकरीन है तो कहीं गहरे गड्ढों से लुतपुत हो रही है। इस सड़क पर दिन प्रतिदिन दर्जनों निजी वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन गाड़ी चालकों को गाड़ी चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App