बेकार पानी बहाना पड़ेगा महंगा

By: May 13th, 2017 12:05 am

महारल —  उपमंडल बड़सर में पेयजल किल्लत के चलते पानी का दुरुपयोग करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता पंकज कटोच ने शुक्रवार को अपनी टीम सहित ग्राम पंचायत जमली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत प्रधान सतीश सोनी को साथ लेकर उन्होंने पूरी पंचायत का दौरा कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जमली व लफराण गांव में दर्जन के करीब नलों में पाइपें लगी हुई पाईं, जिनसे लोग अपने किचन गार्डन की सिंचाई की जा रही थी। कनिष्ठ अभियंता ने तुरंत ही लोगों से नलों में लगी हुई पाइपों को हटवाया और हिदायत देते हुए पहली बार छोड़ दिया। उन्होंने लगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि यदि दोबारा नलों में पाइपें लगी हुई पाई गईं, तो नियम अनुसार कानूनी कारवाई अमल में लाइ जाएगी। ग्राम पंचायत प्रधान सतीश सोनी ने बताया कि आईपीएच विभाग के अधिकारियों द्वारा जमली पंचायत का निरीक्षण  किया है। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने लोगों को पानी का दुरुपयोग न करने बारे में जागरूक किया। इस संदर्भ मंे कनिष्ठ अभियंता आईपीएच पंकज कटोच ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत जमली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ नलों में पाइपें लगी हुई पाई गईं। ऐसे लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App