बेला-बाथड़ी में बंद उद्योग सुलगा

By: May 11th, 2017 12:20 am

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू की लपटें

newsटाहलीवाल— टाहलीवाल औद्योेगिक क्षेत्र के तहत बेला-बाथड़ी में एक बंद उद्योग में उगी झाडि़यों में लगी आग दो किलोमीटर के दायरे में फैल गई। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र के चारों और आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। अग्निशमन केंद्र टाहलीवाल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को आग की चपेट में आने से बचाया। अग्निशमन दल-बल टीम ने डेढ़ दर्जन से अधिक प्रवासियों की झुग्गियों को बचाया है। इन झुग्गियों में प्रवासी लोगों के बच्चे सो रहे थे। आग इतनी प्रचंड थी कि उसे बुझाने के लिए पानी के छह टैंकर लग गए। जानकारी के अनुसार बुधवार को बेला-बाथड़ी में एक बंद पड़े उद्योग में उगी झाडि़यों में अचानक आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं। देखते ही देखते आग ने आसपास उगी झाडि़यों को भी अपनी चपेट में ले लिया। शीघ्र ही आग चारों तरफ फैल गई और वहां पर आग की लपटों व धुएं के सिवाय कुछ और दिखाई नहीं दे रहा था। सूचना अग्निशमन केंद्र टाहलीवाल को दी गई, जिस पर केंद्र प्रभारी जयपाल सिंह, शामक राम सिंह, सुभाष सिंह, मोहन लाल चालक जरनैल सिंह पर आधारित टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। केंद्र प्रभारी जयपाल सिंह ने बताया कि अग्निशमन केंद्र टाहलीवाल टीम ने आग पर काबू पा लिया है। टीम ने डेढ़ दर्जन झुग्गियों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को आग की चपेट में आने से बचा लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App