बेस्ट ईको क्लब को 25 हजार

By: May 17th, 2017 12:01 am

रिपोर्ट के आधार पर सम्मान के लिए चुने जाएंगे स्कूल

हमीरपुर—  प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब को 25 हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। स्कूलों का चयन वार्षिक ईको क्लब रिपोर्ट्स के जरिए किया जाएगा। विज्ञान प्रौद्योगिक एवं पर्यावरण परिषद द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद राशि दी जाएगी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब सम्मानित किए जाएंगे। इसमें द्वितीय क्लब को 20 हजार और तृतीय क्लब को 15 हजार रुपए व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। पांच जून को शिमला में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को इनामी राशि से नवाजा जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में आयोजित की जाएगा। जिला स्तर पर चुने हुए प्रथम ईको क्लब को 2500 रुपए, द्वितीय क्लब को दो हजार व तृतीय क्लब को 1500 रुपए व ट्रॉफी शिक्षा विभाग द्वारा नकद दिए जाएंगे। स्कूलों का चयन उनके द्वारा प्रस्तुत वार्षिक ईको क्लब रिपोर्ट्स में स्कूल ग्रीन प्रोग्राम, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, जागरूकता अभियान, पानी के स्रोतों की सफाई कचरा प्रबंधन, राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान, पर्यावरण ऑडिट रिपोर्ट एवं विभिन्न महत्त्वपूर्ण दिवसों के आयोजन तथा गतिविधियों का आकलन करके किया जाएगा।

22 मई तक देनी होगा ब्यौरा

सभी स्कूल 22 मई तक रिपोर्ट कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। गांधी चौक से लेकर बाजार तक एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें नगर परिषद एवं जिला प्रशासन व विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं अध्यापक भाग लेंगे। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल ने खबर की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App