बैठक से किनारा मंत्री का चढ़ा पारा

By: May 19th, 2017 12:10 am

newsसोलन  —  जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. धनीराम शांडिल काफी सख्त नजर आए। इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लताड़ भी लगाई है। बीते चार वर्षों में पहली बार मंत्री का यह रूप देखने को मिला। मंत्री के इस सख्ती से अधिकारी और नेता भी हैरान थे। डा. शांडिल ने उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए कि ऐसी महत्त्वपूर्ण बैठकों से नदारद रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान मंत्री ने सीएमओ सोलन को भी जवाब तलब किया है। बैठक में पट्टा बरावरी में स्वास्थ्य केंद्रका मामला उठाया गया। जमीन और बजट दोनों मिलने के बाद स्वास्थ्य केंद्र का कार्य शुरू नहीं हो पाया। इस मामले को लेकर मंत्री ने सीएमओ से जवाब मांगा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समिति की बैठक की गंभीरता को समझें और सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के तार्किक हल उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को समय पर पूरा करना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उतरदायित्व है और इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने निर्देश दिए कि विभिन्न विकास कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो तथा धनराशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन के साथ संतुलित एवं सयंमित व्यवहार करें एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ नम्रता से पेश आएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App