भक्ति में डूबी पहाड़ों की रानी

By: May 8th, 2017 12:07 am

newsशिमला – शिमला के राम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान का रविवार को समापन हो गया। डेरा बाबा रुद्रानंद सेवक मंडल शिमला की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अंतिम दिन डेरा प्रमुख  श्री श्री 1008 स्वामी सुग्रीवानंद  महाराज के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्वामी सुग्रीवानंद महाराज ने भक्तों को प्रवचन देकर अपनी वाणी से निहाल किया। इस अवसर पर उन्होंने मानव जीवन में सत्संग के महत्त्व पर प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन का अधिकतर समय प्रभु की भक्ति में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म कहता है कि जब काम का मौका आए तो भागना नहीं चाहिए। इस दौरान हेमानंद ने भी मानव जीवन के ऊपर सत्संग के महत्त्व पर प्रकाश डाला। आयोजन के अतिम दिन गायक कलाकारों ने अपनी भजन की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में भी और भंडारा हॉल में स्क्रीनकी सुविधा श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनने के लिए की गई थी। इस अवसर पर मंडल के मुख्य सलाहाकर डा.अशोक शर्मा, तिलकराज शर्मा, अरुण शर्मा, धर्मपाल, मदन लाल शर्मा होशियारपुर ,अंब मंडल के पदधिकारी अश्वनी अरोड़ा, ऊना, नंगल, होशियारपुर, अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़ सहित अन्य पदाधिकारी ने आयोजन में हिस्सा लिया।  इस अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App