भाजपा पर बरसे इनेलो नेता

By: May 15th, 2017 12:02 am

पंचकूला में पूर्व विधायक ने विकास न करवाने के जड़े आरोप

पंचकूला – भाजपा सरकार ने पंचायती चुनावों के वक्त कहा था कि गांवों के विकास के लिए पढ़ा-लिखा सरपंच होना जरूरी है और उसी शर्त को इस बार चुनावों में लागू भी करवाया, लेकिन वो भाजपा आज उन्हीं पढ़े-लिखे सरपंचों से किनारा कर रही है। सरपंचों को गांवों के विकास करवाने से दूर रखा जा रहा है, जो सरासर गलत है। उक्त शब्द इनेलो के पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने रविवार को पिंजौर के बाढ़-गोदाम गांव में कार्यकर्त्ताओं से बातचीत के दौरान कहे। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को बने तीन वर्ष होने वाले हैं, लेकिन आज गांवों में विकास के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है और सरकार जानबूझ कर सरपंचों को गांव का विकास करने से दूर कर रही है और गांव के विकास के लिए जहां-कहीं थोड़ा बहुत पैसा आता है तो उसे पंचायती राज के माध्यम से करवा रही है। सरकार की पंचायती राज के माध्यम से काम करवाने के पीछे की मंशा जगजाहिर है और इससे जहां भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं गांव के मुखिया सरपंच को गांव के विकास से दूर रखने के पीछे गहरी साजिश है। पूर्व विधायक ने कहा कि पंचकूला जिला में कई युवा इस बार जीत कर आए और सरंपच बने, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले हैं, लेकिन फिर भी सरकार उन चुने हुए सरपंचों से विकास कार्य करवाने पर भरोसा नहीं जता पा रही है, जो बहुत दुख का विषय है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांवों के बाहर विकास पट्ट बनाए जा रहे हैं, वे भी पंचायती राज के द्वारा बनाए जा रहे हैं, जो सरकार का भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना एक मकसद नजर आ रहा है। इस अवसर पर कालका हलका प्रधान रविंद्रपाल मेहता, किसान प्रकोष्ठ जिला प्रधान मानसिंह चरनियां, जिला महासचिव रामकरण चौधरी, पूर्व सरपंच सुच्चा राम, महेश कुमार, वरिष्ठ नेता अमर सिंह राणा इत्यादि मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App