भाजपा बोली, पांच साल पूरा करेंगे

By: May 21st, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब— भाजपा पांवटा का कहना है कि नगर परिषद में भाजपा के एक पार्षद के समर्थन वापसी के मामले को सुलझा लिया गया है। नगर परिषद पांवटा साहिब में पार्षद एवं पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिंघल के समर्थक वापसी संबंधी बयान के बाद भाजपा की एक अहम बैठक शनिवार को लोनिवि विश्राम गृह पांवटा साहिब में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने की। मंडल महामंत्री अरविंद गुप्ता ने जारी प्रेस बयान में बताया कि नगर परिषद में उपजे विवाद को सुलझा लिया गया है। संजय सिंघल पार्टी के वरिष्ठ व कर्मठ कार्यकर्ता हैं। जो आरोप उन्होंने लगाए थे वह काम ईओ यानी वर्तमान एसडीएम पांवटा के माध्यम से आबंटित किए गए हैं, जिनकी जांच करवाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के सातों पार्षद एकजुट हैं व नगर परिषद पहले की भांति रहेगी और पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी जिससे कि कृष्णा धीमान अध्यक्ष व नवीन शर्मा उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद कर दें। इस बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदन मोहन शर्मा, पूर्व चेयरमैन मंडी समिति सिरमौर संजय कौशल, पूर्व नप अध्यक्ष नरेश खापड़ा, पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिंघल, वर्तमान अध्यक्ष कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पार्षद अनीता देवी, पवन जस्सल, जसमेर सिंह भूरा, सीमा चौधरी समेत सोशल मीडिया प्रभारी चरणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App