भारत की दमदार दलीलें

By: May 17th, 2017 12:05 am

(डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर)

कुलभूषण जाधव पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई पूरी हो गई, जिसमें भारत और पाकिस्तान ने जिरह में अपनी-अपनी दलीलें रखीं। जिस मजबूती के साथ कोर्ट में भारत ने अपना पक्ष रखा है, उससे उम्मीद है कि फैसला भी भारत के पक्ष में ही आएगा। यह दीगर है कि पाकिस्तान ने राजनयिक मदद के लिए भारत के अनुरोध को 16 बार खारिज कर दिया था। कुलभूषण जाधव की जो भी वीडियो दिखाई गई थी, उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। ऐसे में पाकिस्तान एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय समुदाय में नंगा होने जा रहा है। अब इस मामले में जल्द से जल्द न्यायालय के फैसले का इंतजार रहेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App