भुंतर एयरपोर्ट का विस्तार भूला केंद्र

By: May 28th, 2017 12:02 am

600 करोड़ का प्रोजेक्ट अधर में, तीन साल में वादा पूरा नहीं कर पाई सरकार

 भुंतर— तीन साल के जश्न में डूबी मोदी सरकार भुंतर एयरपोर्ट के 600 करोड़ के विस्तार प्रोजेक्ट को भूल गई है। योजना आगे बढ़ने के बजाय ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है। लिहाजा, देश-विदेश से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली आने वाले हाई-प्रोफाइल यात्रियों की नाइट लैंडिंग का सपना अधूरा ही है। भुंतर एयरपोर्ट को लंबा और चौड़ा करने के एयरपोर्ट अथारिटी ने करोड़ों की योजना तो बनाई है, लेकिन प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की आपसी खींचतान में प्रोजेक्ट का सफर थम गया है। केंद्र सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करने में जुटी है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी कुल्लू मनाली के हजारों कारोबारियों और यहां आने वाले यात्रियों से किए गए वादे को पूरा करने में रुचि नहीं दिखा रही है। दशकों पहले से भुंतर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग, बड़े विमान उतारने के अलावा इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के वादे तो किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत वादों से कोसों दूर है। एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार एयरपोर्ट के विस्तार की प्रक्रिया आरंभ तो हो गई है लेकिन जमीन को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरा न होने से अभी तक इसका बजट अभी तक केंद्र सरकार ने मंजूर नहीं किया है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी इसक ी जल्द मंजूरी की आस कर रही है। पर्यटन कारोबारियों की मानें तो लचर हवाई सेवाओं कारण हाई-प्रोफाईल सैलानी यहां पर नहीं आ रहे हैं और इसका सीधा असर कुल्लू के पर्यटन कारोबार पर दिख रहा है। कारोबारियों के अनुसार सरकारें पर्यटन बढ़ावे को लेकर दावे तो करती हैं, लेकिन जमीन स्तर पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही हैं, जिसका खामियाजा कारोबारियों को भुगतना पड़ रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App