भुंतर में पुलिस के खिलाफ धरना

By: May 18th, 2017 12:05 am

भुंतर —  जिला कुल्लू के भुंतर में हुए हत्याकांड के आरोपियों को दबोचने में नाकाम पुलिस के खिलाफ  यहां के सामाजिक संगठन धरने पर बैठ गए हैं। बुधवार को किसान बचाओ संगठन के प्रभारी देश राज शर्मा सहित अन्य संगठनों के नुमाइंदे अनिश्चितकाली धरने पर बैठे। वहीं, पीडि़त परिवार के परिजन भी न्याय को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं और दलितों के खिलाफ  अत्याचारों में इजाफा होने से यहां जंगलराज स्थापित हो हर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर माह सात मर्डर और 15 रेप हो रहे हैं। वर्ष 2017 के चार माह में 29 हत्याएं और 62 रेप सहित 5749 आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। 923 सड़क दुर्घटनाओं में 350 जाने गई हैं और 1721 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है और अगर इस अवधि तक हत्यारे नहीं पकड़े गए तो प्रदर्शन और तीव्र किया जाएगा। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक पद्म सिंह के अनुसार भुंतर थाना को इस बारे में सख्त निर्देश देते हुए हत्यारों को दबोचने को कहा है और जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App