भूकंप से तबाही की याद ताजा

By: May 25th, 2017 12:05 am

चंबा —  तीन दिन पूर्व आए भूकंप ने चंबावासियों को एक बार फिर से डरा लिया तथा पूर्व में आए भूकंप के झटकों से हुए नुक सान की याद ताजा करवा दी। चार तथा छह सेकंड तक रहे दो भूकंप के झटके अगर कुछ समय और रहते तो खासी तबाही हो सकती थी। लोग इन झटकों को एक बार फिर से 1905 में अति संवेदनशील जोन पांच कांगड़ा व चंबा में आए भूकंप से जोड़ते नजर आए। हालांकि कई लोगों ने इसे महसूस नहीं किया, लेकिन जिन्होंने इसे महसूस किया, वे दहशत में आ गए। शिव भूमि में रहने वाले जिला चंबा के लोगों की किस्मत अच्छी कही जा सकती है। झटके महज कुछ सेकंड रहे तथा उनसे कोई जानी माल का नुकसान नहीं हुआ। अन्यथा जोरदार झटकों से तबाही हो सकती थी। चंबा जिला वैसे भी भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील रहा है तथा शहर में कंकरीट के जंगल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बहुमंजिली इमारतें बनाई जा रही हैं, तथा बिना किसी योजना के बनाए गए घर भूकंप के एक झटके से ढेर हो सक ते हैं। तथा इससे कई जान माल की क्षति हो सकती है। इनमें से कई बहुमंजिला भवन बिना स्वीकृति के बनाए जा चुके हैं। चंबा जिला वैसे भी भूकंप  के नजरिए से जोन पांच में आता है। यहां अकसर भूकंप की कंपन महसूस की जाती रही है। 90 के दशक में आए भूकंप ने तो जिला में खासा नुकसान पहुंचाया था, जिसमें लोगों के लिए घर दरक गए थे, जमीने तबाह हो गई थी। इस मंजर को देखते हुए अब जब भी भूकंप के झटके लोग महसूस करते हैं, तो सहम कर घरों से बाहर आ जाते हैं। हालांकि प्रशासन आपदा प्रबंध को लेकर बैठकें व लोगों को जागरूक करता आ रहा है, मगर अभी भी लोगों को और जागरूक करने की आवश्यकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App