मंडी में तूफान ने ले ली जान

By: May 21st, 2017 12:20 am

जिलाभर में बरपा आसमानी कहर, डैहर के भुवाणा में छत से गिरा ग्रामीण

newsमंडी, डैहर, बरोट— जिला मंडी में देर रात कहर बनकर आई बारिश-तूफान-ओलावृष्टि और आसमानी बिजली ने भारी तबाही मचाई है। तूफान के कारण छत से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पद्धर में दो घरों पर आसमानी बिजली कहर बनकर बरपी, जिसमें मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बरोट की भी तीन पंचायतों में ओलावृष्टि ने 70 फीसदी फसल तबाह कर दी। जानकारी के अनुसार डैहर के अंतर्गत आने वाले गांव भुवाणा में शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे भारी तूफान व बारिश के बीच एक व्यक्ति दो मंजिला मकान पर टीन की चद्दरें ठीक करने में लग  गया। इस बीच हवा के तेज झोंके से वह छत से नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जय लाल (45) पुत्र रामू राम के रूप में हुई है। सलापड़ पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल राजेंद्र ने बताया कि सुंदरनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर संजीव भाटिया ने की है।   इसके अलावा सुंदरनगर में भी आंधी के चलते एक पेड़ गिर गया। बरोट में तो ओलावृष्टि का आलम यह रहा कि गाडि़यों के शीशे तक चटक गए।

चरोड़ी में मक्की-मटर तबाह

चंबा— शुक्रवार देर रात हुई भारी वर्षा के चलते चुराह क्षेत्र की चरोड़ी पंचायत में किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। ग्राम पंचायत चरोड़ी के गांव तिओटू व हडूंड में शुक्रवार रात नौ बजे भारी वर्षा-ओलावृष्टि व बादल फटने के कारण इन गांव के किसानों को अपनी मक्की व मटर की फसल से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के अनुसार बादल फटने व भारी वर्षा के चलते लगभग दो दर्जन के करीब किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App