मंडी में 261369 टन गेहूं

By: May 4th, 2017 12:02 am

उपायुक्त प्रभजोत बोले, फसल का कार्य खत्म होने की उम्मीद

 अंबाला— जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण में है और  दो मई तक जिला की सभी 14 अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर 261369 टन गेहूं की आमद हुई है। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि आगामी एक सप्ताह में गेहूं की कटाई का कार्य संपन्न होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में आए सारे गेहूं की खरीद की जा चुकी है और यह गेहूं सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 1625 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो मई तक अंबाला शहर अनाज मंडी में 96640 टन गेहूं की आमद हुई है,  जबकि अंबाला छावनी में 4269 टन गेहूं बिक्री हेतु आया है। इसी प्रकार बराड़ा में 25460, भरेड़ी कलां में 3125, कड़ासन में 5139, केसरी में 3400, मुलाना में 19502, नन्यौला में 17117, नारायणगढ़ में 30230, साहा में 24300, सरदाहेड़ी में 5270, शहजादपुर में 14428, तलहेड़ी में 10334 टनं, उगाला में 2175 टन गेहूं की आमद हुई है। उन्होंने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद खाद्य एवं पूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की गई है। इसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 63672 टन, हैफेड ने 170000 टन और हरियाणा भंडारण निगम ने 27422 टन, जबकि मिल मालिकों व डीलरों द्वारा 275 टन गेहूं की खरीद की गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App